Self Help Group

इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में अति निर्धन व्यक्तियों ( विशेषकर महिलाओं ) के तीन चार स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा। उन्हें नियमित रूप से छोटी छोटी बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ताकि वे समय समय पर समूह के सदस्य की आवश्यकता के अनुसार (बच्चों की शिक्षा फीस/ वस्त्र खरीदने/ खाद्य वस्तुओं की खरीद/ बीमारी का इलाज़/अन्य जरूरत के खर्च आदि के भूगतान में) स्वयं न्यूनतम दरों पर छोटे - छोटे ऋण उपलब्ध करवा  सकें। जिसके फलस्वरूप समूह की आय भी बढ़े।

बैंक लिंकेज:-

1. प्रत्येक स्वयं सहायता समूह का हमारे ट्रस्ट की सूक्ष्म वित्तीय संस्था(Micro Finance Institution) " द नेस्ट माइक्रो फाइनेंस/ The Nest Micro Finance" में खाता खोला जाएगा। जो समूह की आवश्यकता और उनकी बचत के अनुसार उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने और उनके चालू व्यवसाय को  बढ़ावा देने के लिए आसान किस्तों व न्यूनतम ब्याज पर सूक्ष्म ऋण उपलब्ध करवाता रहेगा।

2. प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को किसी भी राष्ट्रीयकृत अथवा सरकारी बैंक में खाता खोलना होगा। ताकि उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके।*** भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को  बैंक द्वारा व्यवसाय बढ़ावा देने के लिए 20 लाख रूपए तक कोलट्रल फ्री लोन दिए जाने का प्रावधान है।


Post a Comment