संस्था द्वारा वर्तमान में अग्र वर्णित कार्यक्रमों को लागू किया जा रहा है।
उपदान (सब्सिडी)आधरित कार्य कार्यक्रम।
हमारा संगठन (ट्रस्ट ) गरीब परिवारों (जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रूपये से कम हो और इनकम टैक्स अदा न करता हो) कृषि ,बागवानी,शिक्षा,स्वास्थ्य, रोज़गार,स्वरोजगार,आजीविका प्रशिक्षण,पेयजल आदि क्षेत्रों में विभिन्न आवश्यक सामग्री तथा सेवाएं उनके घर द्वार पर पहुंचा कर गरीब व्यक्तियों को नकद उपदान ( cash subsidy) का प्रावधान सुनिश्चित करता है।
गरीब व्यक्तियों को नकद उपदान (Cash Subsidy) सुनिश्चित करने के लिए राशन कार्ड की तर्ज़ पर प्रत्येक परिवार के लिए एक कार्ड ज़ारी करेगा। जिसे "एन. ई. वी. सब्सिडी वाउचर (N.E.V. Subsidy Vouchar)" के नाम से जाना जाएगा।
उपदान (सब्सिडी) आधारित कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण।
कृषि एवं बागवानी।
इस कार्यक्रम के तहत ट्रस्ट गरीब किसान एवम बागवान परिवारों को बाज़ार से सस्ती और रियाती दरों पर बीज,खाद ,रासयन,कृषि/बागवानी यंत्र /उपकरण आदि सामग्री उपलब्ध करवाएगा।
शिक्षा।
ट्रस्ट समय समय पर अनुसूचित जाति (SC ), अनुसूचित जन जाति(ST ) , अन्य पिछड़े वर्ग(OBC) ,आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग(EWS), अल्पसंख्यक( Minorities),गरीबी रेखा से नीचे (BPL )और अपंग (handicapped Persons ) से सम्बंधित अभियर्थियों को नामी कोचिंग संस्थनो में विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं की तैयारी और विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालयों एवम विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुफ्त अथवा सस्ती दरों पर कोचिंग कोर्स की सुविधा प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य।
स्वास्थ्य।
ट्रस्ट गरीब परिवारों को समय समय पर प्राथमिक चिकत्सा पेटी (First Aid Box),सेनेटरी पैड ,पोषक तत्व युक्त पूरक आहार (Nutrients/ Food Suppliments) को रियाती दरों पर उपलब्ध करवाएगा।
पेयजल।
पेयजल।
ट्रस्ट गरीब परिवारों को समय समय पर वाटर फ़िल्टर (water Purifier) को रियाती दरों पर उपलब्ध करवाएगा।
आजीविका प्रशिक्षण
ट्रस्ट प्रबंधन ने दिसंबर 2024 में गरीबों को रोज़गार उपलब्ध करवाने के उद्देश्यों के साथ साथ स्वरोज़गार की इकाइयां स्थापित करने के लिए ट्रस्ट मुख्यालय "न्यू ऐरा विज़न लाइवलीहुड कॉलेज" की स्थापना की है। जिसमें ब्यूटीशियन,कटिंग और सीविंग,निरोल साबुन उत्पादन, एन.टी.टी., कंप्यूटर ट्रेनिंग आदि आजीविका प्रदान करने वाले कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम/नगर पंचायत अथवा नगर पालिका क्षेत्र में दूरी और और प्रशिक्षुओं की संख्या अनुसार एक,दो या तीन ट्रेनिंग सेन्टर खोले जाएंगे। प्रशिक्षण के उपरान्त हिमाचल के भीतर प्राइवेट क्षेत्र में रोज़गार उपलब्ध करवाया जाएगा और अपना उद्यम स्थापित करने वाले इच्छुक प्रशिक्षुओं को सरकारी नीतियों के अंतर्गत सब्सिडी सहित बैंक ऋण उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त हरेक बैच में पांच प्रशिक्षु को मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाएगी।
रोज़गार।
ट्रस्ट समय समय पर अनुसूचित जाति (SC ), अनुसूचित जन जाति(ST ) , अन्य पिछड़े वर्ग(OBC) ,आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग(EWS),गरीबी रेखा से नीचे (BPL )और अपंग (handicapped Persons ) से सम्बंधित अभियर्थियों को स्थानीय स्तर पर निज़ी क्षेत्र के ऑफिस,दुकानों,उद्यमों,होटल ,रेस्टोरेंट्स,ढाबों अन्य शिक्षण,प्रशिक्षण संस्थानों (ट्रस्ट के साथ टाईड अप)में आदि कौशल ,निपुणता और योग्यता के आधार पर मुफ्त अथवा सस्ती दरों पर रोज़गार प्रदान करेगा।
स्वरोज़गार स्थापित करने में सहयोग एवम मार्दर्शन ।
जिनमे कुछ हुनर है अथवा अपना कोई धंधा /व्यवसाय करने की चाह हो या कोई पहले से चल रहे धंधे को बढ़ावा देना चाहता हो और मगर धंधे करने के लिए धन का आभाव हो। ट्रस्ट इस प्रकार के अनुसूचित जाति (SC ), अनुसूचित जन जाति(ST ) , अन्य पिछड़े वर्ग(OBC) ,आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग(EWS),गरीबी रेखा से नीचे (BPL )और अपंग (handicapped Persons ) से सम्बंधित अभियर्थियों को भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधान मंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम(PMEGP ) तथा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्य मंत्री स्वावलम्बन योजना 2019 (MMSY ) के तहत वित्त पोषण अथार्थ गारंटी फ्री तथा जमानत मुक्त लोन प्राप्त करवा कर स्वरोजग़ार स्थापित करने में सहयोग करता है। ट्रस्ट के साथ टाईड अप संगठन से फ्री मार्गदर्शन एवं सस्ती दरों पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की सुविधा प्रदान कर की जाती है।
Last updated : 25/09/2022 Time: 05:24 pm.