इंजीनियर यशपाल प्रेमी मैमोरियल नवोदय विद्यालय 6वीं कक्षा प्रवेश परीक्षा फ्री ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम 2023-24



इंजीनियर यशपाल प्रेमी मैमोरियल नवोदय विद्यालय 6वीं कक्षा प्रवेश परीक्षा फ्री ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम 2023-24

इस कार्यक्रम के तहत समाज के प्रत्येक गरीब परिवारों के परीक्षार्थियों के लिए 
नवोदय विद्यालय 6वीं कक्षा प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-24
 हेतु 
 न्यू ऐरा विज़न ट्रस्ट 
द्वारा 
श्रीखण्ड कोचिंग सेंटर आनी 
के सौजन्य से फ्री कोचिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
पंजीकरण हेतु 

what's App : 94180- 43294
Mobile:
E. Mail: ho.nev.trust@gmail.com

Ist बैच 15 फरवरी से शुरू।
2nd बैच 1 मार्च से शुरू।
3rd बैच 15 मार्च से शुरू।

नोट: बैच 10 विद्यार्थी के पंजीकरण होने पर शुरू किया जाएगा।


वांछित योग्यताएं:-
➡️वार्षिक पारिवारिक आय पांच लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
➡️पांचवी कक्षा का विद्यार्थी या उत्तीर्ण 
➡️नवोदय विद्यालय 6वीं कक्षा प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरा हुआ हो।
इच्छुक अभर्थियों को सर्व प्रथम ट्रस्ट की मेंबरशिप लेनी होगी तत्पश्चात N.E.V. Subsidy Voucher बनाना होगा।
जिसके के लिए निर्धारित शुल्क क्रमश: ₹100 व ₹175 भुगतान करना होगा।

श्रीखण्ड कोचिंग सेंटर आनी में कार्यरत शिक्षक की पिछली उपलब्धियां:-
✍️ 2008 में एक छात्रा रामपुर बुशहर क्षेत्र से ज्वाहर नवोदय विद्यालय ठियोग शिमला के लिए चयनित हुई।
✍️2017 में आनी क्षेत्र से एक छात्र का विद्यार्थी ज्वाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल कुल्लू के लिए चयनित हुआ।
✍️2019 में आनी क्षेत्र से 3 विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की
✍️2022 में आनी क्षेत्र से एक छात्र हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुआ।


इंजीनियर यशपाल प्रेमी के बारे में:-
स्वर्गीय यशपाल प्रेमी का जन्म हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के विकास खण्ड आनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंगश के तहत गांव बशलैड़ा निवासी श्री मोलू राम ( पिता) के घर हुआ।
इनकी विधवा पत्नी प्रारंभिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका कार्यरत हैं। इनकी दो पुत्रियां हैं।
इनका मंझला भाई कुल्लू में निजी व्यवसाय चलते हैं।
जबकि सबसे छोटा भाई कुल्लू शहर में नर्सरी से लेकर दसवीं तक और 12वीं कक्षा विज्ञान संकाय सहित कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल नाम से निजी विद्यालय चला रहे हैं। इनकी छोटी बहन विवाहित हैं।
इनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुंगश से हुई। जबकि दसवीं कक्षा इन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंगश से उत्तीर्ण की।
तत्पश्चात उन्होंने राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सुन्दर नगर जिला मण्डी से वर्ष 1998 में उत्तीर्ण की।
उसके बाद इन्होंने अपनी सेवाएं बतौर अभिनेता निजी क्षेत्र में दी।
फिर उनका चयन बतौर तकनीकी सहायक जिला ग्रामीण विकास सह पंचायती राज विभाग में हुआ। उन्होंने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी आनी के तहत कई ग्राम पंचायतों में दी।
इन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर अपनी जिंदगी के अंतिम दिनों तक ही जनकल्याण, सार्वजनिक हित,सामाजिक कार्यों में व्यक्तिगत और विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी,गैर लाभकारी, गैर सरकारी संगठनों में एक समाजसेवी कार्य करते रहे। न्यू ऐरा विज़न ट्रस्ट के गठन में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई।
इस ट्रस्ट के पंजीकरण से पूर्व ही उनका बीमारी के कारण स्वर्गवास हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post